राजस्थानी चूरमा

Copy Icon
Twitter Icon
राजस्थानी चूरमा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 1 - चार बड़े साइज की करारी रोटी… 2 - एक मध्यम आकार की कटोरी (खांड / बूरा) 3 - लगभग एक छोटी कटोरी (देसी घी) 4- काजू बादाम किशमिश एक कटोरी 5- कद्दूकस किया हुआ नारियल 1/4 कप 6-मिश्री दाने 2 चम्मच

Directions

  • सबसे पहले करारी सिकी हुई रोटियों को हाथों से चूर - चूर कर ले (रोटी गर्म गर्म होनी चाहिए) जब रोटी एक दम से चूर चूर होने लगे तब इसमें - खांड / बूरा - डाले और हाथों से अच्छी तरह से मिक्स करे… फिर इसमें हल्का गर्म देसी घी डालकर अच्छी तरह से एकदम मिलाये… ड्राई फ्रूट्स, मिश्री, और नारियल चूरा , जब सबकुछ अच्छी तरह से मिल जाये तो समझिये लाजवाब चूरमा तैयार इसकी पिंडी बनाये या वैसे ही नार्मल दाल के साथ खाईये…