भट्ट की चुड़कानी

Copy Icon
Twitter Icon
भट्ट की चुड़कानी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 40 Min

Total Time : 50 Min

Ingredients

Serves : 5
  • 1 कप भट्ट की दाल


  • 3 टेबल स्पून गेहूं का आटा


  • 1 बारीक कटा प्याज


  • 2 बारीक कटे टमाटर


  • 2 हरी मिर्च


  • 1 tsp हींग


  • 1 चम्मच जीरा राई


  • 1 बड़ा चम्मच तेल


  • 1/3 कप धनिया पत्ती


  • 1 चम्मच नमक


  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर


  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1 चम्मच धनिया पाउडर


  • 3 ग्लास पानी

Directions

  • सबसे पहले भट्ट की दाल को धो लें और सूखा ले
  • एक कढ़ाई में 1 छोटा चम्मच तेल गरम करें और भट्ट के दानों को भूने जब फूटने लगे तो आटा डाल कर भून लें
  • कुकर मे तेल गरम करे और जीरा राई का तड़का लगाए
  • इसमे हींग और हरी मिर्च डाले फिर प्याज डाल कर फ्राई करे
  • फ्राई हो जाने पर टमाटर और नमक डाल कर पका ले
  • जब तेल ऊपर आने लगे तब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स करे
  • इसमें भूनी हुई भट्ट की दाल और आटा डाल कर मिक्स करे
  • पानी डाल कर अच्छी तरह से चला ले
  • कुकर का ढक्कन लगा 7-8 सीटी आने तक पकाये
  • प्रेशर खुल जाने पर धनिया पत्ती डाल दें और चावल के साथ गरम गरम सर्व करें
  • उत्तराखंड की स्वादिष्ट डिश के मजे ले