मेडुबड़ा

Copy Icon
Twitter Icon
मेडुबड़ा

Description

Cooking Time

Preparation Time :6 Hr 0 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 6 Hr 20 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 कप उरद दाल धुली


  • 2 हरीमिर्च


  • 1 tsp जीरा


  • 1 tsp कालीमिर्च


  • 1/4 tsp नमक


  • 1 कप तेल

Directions

  • दाल को धो कर, लगभग ६ घंटे भिगोकर रखे । बिलकुल कम पानी का इस्तेमाल करके, दाल को पीस लें । दाल को एक साथ ना पीसें, थोड़ा थोड़ा करके पीसें ताकि कम पानी के इस्तेमाल से पीस सकते है । पिसा हुआ दाल एक दम गाढ़ा और मुलायम होना चाहिए, तभी वड़े अच्छे बनते हैं । पीसते समय हरी मिर्च और जीरा, कालीमिर्च भी मिलादें ।
  • पिसा हुआ दाल एक बर्तन में डाल दे । नमक डाल कर फेंटें
  • कड़ाई में तेल मध्यम आंच पर गरम करे । तेल गरम होने के बाद, आंच को धीमा करदें । दोनों हाथों के उंगलियों को गिला करके, एक टेबलस्पून बेट्टर अपने उंगलियों से ले कर , अंघूठे से मध्य में छेद करदें । एक तरफ फ्राई होने पर, दुसरे तरफ घुमा दे । दुसरे तरफ भी अच्छे से पकने दें ।
  • अगर हाथ से बनाने में परेशानी हो रही हो तो किचन नैपकिन को गिला कर के दाल डालें।बीच मे छेद कर दें और धीरे से उठा कर तेल में डालें
  • सांभर चटनी साथ सर्व करें