सत्तू पराठा

Copy Icon
Twitter Icon
सत्तू पराठा

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 2 कप सत्तू क्रश की हुई 5 से 6 लहसुन की कलियां बारीक कटे 2 प्याज कद्दूकस की हुई एक इंच अदरक बारीक कटी 3 हरी मिर्च 2 चम्मच नींबू का रस आधी चम्मच अजवायन आम के अचार के 2 टुकड़े पिसे हुए या अमचूर पाउडर बारीक कटा हरा धनिया स्वादानुसार नमक तेल


  • 2 कप आटा गेहूं का आटा


  • 1/4 कप घी

Directions

  •  सत्तू में लहसुन, अदरक, प्याज, हरी मिर्च, नींबू का रस, अजवायन, आम का अचार, हरा धनिया, नमक और एक से 2 चम्मच पानी डालकर मिलाएं.
  •  एक बर्तन में गेहूं का आटा छानकर इसमें घी और आधा चम्मच नमक मिलाकर आवश्यकतानुसार पानी डालकर नर्म आटा गूंदें.
  • - आटे की लोई बनाकर छोटी और मोटी पूरी बेलें. इस पर भरावन रखकर पूरी को चारों तरफ से मोड़कर बंद करके दबा दें. - फिर भरी हुई पूरियों को बेलकर गोल परांठे बना लें. - गैस पर तवा गर्म करें और उस पर तेल डालकर मध्यम आंच पर परांठा सेंक लें. दोनों तरफ से सुनहरा या ब्राउन होने तक सेकें. - सत्तू के परांठे तैयार है. इसे चटनी या दही के साथ परोसें.