पकोड़े, कढ़ी चावल

Copy Icon
Twitter Icon
पकोड़े, कढ़ी चावल

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 2
  • पकोड़े के लिए - 1 कप बेसन


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1 बारीक कटा प्याज


  • 1 चुटकी सोडा


  • 1/3 चम्मच हल्दी पाउडर 200 ग्राम तलने के लिए तेल


  • 1 चम्मच गरम तेल


  • कढ़ी के लिए - 1 कप थोड़ा खट्टा दही


  • 1/2 कप बेसन


  • 1 प्याज 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 7-8 लहसुन की कलियाँ बारीक कटी


  • 2 हरी मिर्च


  • 1 चम्मच जीरा राई


  • 1/2 चम्मच हींग


  • 7-8 कड़ी पत्ता


  • 1 चम्मच नमक


  • 2खड़ी लाल मिर्च तड़के के लिए

Directions

  • कढ़ाई मे तेल गरम करे
  • एक बर्तन मे पकोडे का घोल बना ले इसके लिए बेसन मे प्याज सोडा, नमक हल्दी पाउडर और 1 चम्मच तेल डाले और गाढ़ा घोल बनाये
  • पकोड़े तले और एक साइड रखे
  • एक कढ़ाई में दही बेसन और पानी का घोल बना कर उबालने के लिए रखे इसमे नमक और हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल दे
  • इसे कम आंच. मे पका ले गाढ़ा हो जाने पर तड़का तैयार करे
  • एक कड़ाही मे तेल गरम करे और जीरा राई का तड़का लगाए और लहसुन हींग और प्याज डाल कर फ्राई करे,
  • इसमें कड़ी पत्ता, और खड़ी लाल मिर्च डाल दे
  • इसे पका कर कढ़ी के ऊपर डाल दे और पकोडे को डालकर ढक्कन लगा दे
  • चावल के साथ खाए