आलू अनारी पराठा बाईट्स

Copy Icon
Twitter Icon
आलू अनारी पराठा बाईट्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 1
  • 2 बड़े आलू


  • 1 कप गेहूँ का आटा


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1 बड़े चम्मच घी


  • 1/2 चम्मच अजवाइन


  • 1 चम्मच चाट मसाला


  • 1/2 cup अनार के दाने धनिया पत्ती बारीक कटी हुई


  • 1 कप पानी

Directions

  • आलू को 4 सीटी आने तक उबालकर छिल ले
  • इसे मैश कर चाट मसाला और हल्का सा नमक डाले
  • आलू ठंडा होने पर धनिया पत्ती और अनार के दाने डाल कर डो बना ले इसे अच्छी तरह से ठण्डा करे
  • आटे मे घी का मोयन डाले नमक और अजवाइन डाल कर कड़ा आटा लगा ले
  • अब मीडियम साइज़ की लोई बनाकर हाथ से गोल गहरा करे और आलू के मसाले को भरे हल्के हाथ से दबाकर गोल रोटी का आकार दे
  • तवा गरम करें और पराठे को घी लगा कर सेंक ले और टुकड़े कर सर्व करे
  • आलू के साथ अनार के दानों का मैच खट्टा मीठा स्वाद देता है जो खाने मे मजेदार है