पनीर के पकोड़े

Copy Icon
Twitter Icon
पनीर के पकोड़े

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 300 gms पनीर के बड़े चौकोर टुकड़े


  • 1 cups तेल , तलने के लिए


  • 1/2 tsp सूखे पाउडर मसाले:लाल मिर्च का पाउडर


  • 1/2 tsp गरम मसाला


  • 1/2 tsp अमचूर


  • 1/4 tsp हल्दी पाउडर


  • 1/2 tsp चाट मसाला


  • 1/2 tsp नमक , स्वादानुसार


  • 1 cups बेसन का घोल बनाने के लिए: बेसन


  • 1/2 tsp लाल मिर्च का पाउडर


  • 1/3 tsp हल्दी पाउडर


  • 2 pinch हींग


  • 2 tsp गरम तेल


  • 2 tsp कटा हुआ हरा धनिया


  • 1/3 tsp नमक , स्वादानुसार


  • 1 tsp परोसने के लिए : हरी चटनी


  • 1 tsp टमाटर सॉस

Directions

  • बेसन का घोल बनाने के लिए:सभी सामग्री को एक गहरे कटोरे में 1/2 कप पानी के साथ अच्छी तरह से मिलाकर एक तरफ रख दीजिए।
  • पनीर और सूखे पाउडर मसाले को एक गहरे बर्तन में मिलाकर १० मिनट के लिए अलग रख दें।
  • एक गहरी कढ़ाई में तेल गरम कीजिए और मसाला पनीर के टुकड़े को बेसन के घोल में डुबोकर तेल में मध्यम आँच पर सभी तरफ से सुनहरे होने तक तल लीजिए।
  • अब तेल सोखने वाले कागज़ पर निकाल कर हरी चटनी और टमाटर सॉस के साथ तुरंत परोसिए।