कर्ड बॉल्स

Copy Icon
Twitter Icon
कर्ड बॉल्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 500 gms बॉल्स के लिए : दही


  • 3 tbsp सत्तू (भूने चने का पाउडर)


  • 1 pinch नमक स्वादानुसार


  • 1/2 tsp छोटी इलायची पाउडर


  • 1/4 tsp लौंग पाउडर


  • 1/4 tsp दालचीनी पाउडर


  • 1/2 tsp लाल मिर्च पाउडर


  • 2 tbsp तेल तलने के लिए :कॉर्नफ़्लेक्स


  • 5 nos स्टफिंग के लिए : काजू


  • 5 nos बादाम


  • 5 nos पिस्ता


  • 2 nos हरी मिर्च


  • 1 tsp अदरक


  • 1/4 tsp नमक

Directions

  • दही को किसी सूती कपड़े में बांधकर उसका पानी अच्छे से निचोड़ लें या फिर थोड़ी देर के लिए टांग दे जिससे पानी निकल जाये।
  • कॉर्नफ्लेक्स को मिक्सी में पीसकर पाउडर कर लें।
  • अब इस दही में तेल और कॉर्नफ्लेक्स को छोड़कर बॉल्स की सारी सामग्री मिक्स कर लें।
  • स्टफिंग की सारी सामग्री अच्छे से एक साथ मिक्स कर लें।
  • दही मिक्सचर हाथ में लेकर उसमे 1/2 चम्मच भरावन भरें और बॉल की शेप दें।
  • बॉल्स को कॉर्नफ्लेक्स पाउडर में लपेटें।
  • कड़ाही में तेल गरम करे, एक साथ 3 या 4 बॉल्स डालें और मध्यम आंच पर लाल तलें।
  • टिश्यू पेपर पर निकालें और सॉस के साथ सर्व करें।