तन्दूरी मोमोज

Copy Icon
Twitter Icon
तन्दूरी मोमोज

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 45 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 150 gms मैंदा


  • 1 pinch नमक स्वाद के रूप


  • 1 tsp लाल मिर्च पाउडर


  • 1 tsp कसूरी मेथी


  • 1 tsp गरम मसाला


  • 1 bowls पत्ता गोभी


  • 1 nos गाजर


  • 5 piece लहसुन


  • 1 nos प्याज


  • 1 nos शिमला मिर्च


  • 1 bowls दही


  • 1 nos निम्बू


  • 1 nos कोयला


  • 4 tsp तेल


  • 1 tsp घी

Directions

  • मैदे में नमक और 1 चमच्च तेल का मोइन डालकर आटा गूथ ले।
  • आटे को 15 मिनट के लिए ढक कर रख दे।
  • अब पैन में 1 चमच्च तेल गरम करे।
  • तेल गरम होते ही लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने दे।
  • अब प्याज काटकर डाले और पकाये।
  • अब पत्ता गोभी,शिमला मिर्च, गाजर सब को कद्दूकस करके डाले।
  • तेज आंच पर सब को 10 मिनट तक पकाएं।
  • अब आधी चमच्च गरम मसाला, नमक स्वाद के रूप और आधी चमच्च लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • मसालो को सब्जी में डालकर अच्छसे मिला ले और फिर गॅस बन्ध करे।
  • अब आटे में से एक निम्बू के जितनी लोई ले और पूरी बेल लें।
  • पूरी के बीच मे तैयार मिश्रण रख दे और मोमोज का आकार दे।
  • सब मोमोज ऐसे ही बना ले।
  • अब मोमोज को 15 मिनट तक भाप से पका लें।
  • मोमोज बन जाये तब उसको 10 मिनट तक ठंडा करें।
  • अब दही में 1 निम्बू का रस,आधी चमच्च लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, नमक डालकर अच्छसे मिला ले।
  • अब मोमोज को दही के मिश्रण में डालकर 30 मिनीट के लिए मेरिनेट होने के लिए रख दे।
  • अब पैन में 1 चमच्च डालकर मेरिनेट किये हुए मोमोज डालिए।
  • मोमोज को थोड़ा थोड़ा तेल डालकर दोनों तरफ से सेक ले।और गॅस बन्ध करके मोमोज को पैन में ही रहने दे।
  • अब कोयले को गर्म करें और कटोरी में डाले और वो कटोरी मोमोज के बीच मे रखे।
  • कोयले के ऊपर घी डालकर पैन को ढक दे 15 मिनट के लिए।
  • अब सर्व कीजिए स्वादिष्ट तन्दूरी मोमोज ।