पनीर हरियाली

Copy Icon
Twitter Icon
पनीर हरियाली

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 200 ग्राम पनीर


  • 1प्याज


  • 1शिमलामिर्च


  • 2कप कटी हरीधनियापत्ती


  • 10 बेसिल के पत्ते


  • 2चम्मच कसा अदरक


  • 4हरीमिर्च


  • 4जवे लहसून


  • 1/2 चम्मच नमक


  • 1चम्मच अजवाइन


  • 3टेबलस्पून तेल


  • 1/2चम्मच गरममसाला


  • 1/2चम्मच लालमिर्चपाउडर

Directions

  • प्याज, लहसुन ,हरी मिर्च और अदरक ले
  • धनिया पत्ती, शिमला मिर्च और बेसिल की पत्ती साफ करके काट ले
  • सभी को मिक्सी में डालकर बारीक पीसकर पेस्ट बनाएं
  • पनीर काटकर अलग रखें
  • एक पैन में तेव गरम करें और उसमें अजवाइन डाले और चटकने दे
  • फिर पिसा हरा पेस्ट डाले और धीमी आंच पर भुने
  • भूनते समय लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से तेल छोडऩे तक भूने
  • जब तेल छोड़ दें तो गरम मसाला पाउडर डालकर मिला लें
  • फिर पनीर के पीस डाले
  • पनीर को 5मिनट तक मसाले में लपेटते हुये चलाते रहें और जब मसाला पनीर मे मिक्स हो जाये तो गैस बंद करे
  • गरमागरम पराठों के साथ परोसें