हरियाली पनीर टिक्का

Copy Icon
Twitter Icon
 हरियाली पनीर टिक्का

Description

Cooking Time

Preparation Time :2 Hr 0 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 2 Hr 30 Min

Ingredients

Serves : 6
  • 250 ग्राम पनीर


  • 3 बड़ा चम्मच दही


  • 50 ग्राम धनियापत्ती


  • 2-3 हरी मिर्च


  • 2 बड़ा चम्मच तेल


  • 2 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट


  • 2 बड़ा चम्मच योगर्ट


  • 1 बड़ा चम्मच बेसन


  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला


  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला


  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

Directions

  • सबसे पहले धनियापत्ती, पुदीना पत्ती और हरी मिर्च को धोकर काट लें. 
  • इन्हें मिक्सर जार में नींबू के रस के साथ पीसकर पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को एक बड़े बर्तन या बाउल में निकालें और इसमें योगर्ट, अदरक लहसुन का पेस्ट, बेसन, चाट मसाला, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें
  • तय समय के बाद ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट कर लें. 
  • स्क्वीवर में पनीर क्यूब्स को लगाएं और 15 मिनट तक ग्रिल करें. (आप चाहें तो इन्हें ग्रिल पैन में भी पका सकते हैं.)