चुरोस

Copy Icon
Twitter Icon
चुरोस

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 4
  • पानी 1 कप


  • बेकिंग पाउडर 1/2 छोटा चम्मच


  • बटर 1/4 कप


  • नमक 1 चुटकी


  • कैस्टर शुगर या पिसी चीनी 2 बड़ा चम्मच


  • दालचीनी पाउडर 2 छोटे चम्मच


  • रिफाइन्ड आयल तलने के लिए 3 कप


  • कैस्टर शुगर या पिसी चीनी 2 बड़ा चम्मच ऊपर से लपेटने के लिए


  • कैरेमल सॉस 1 कप

Directions

  • मैदे में बेकिंग पाउडर और नमक डालकर 2 बार छान ले।
  • अब एक पैन में पानी गर्म करें
  • उसमें बटर और 2 बड़ा चम्मच चीनी डाले और मेंल्ट होने दे।
  • अब इसमें मैदे वाला मिक्सचर डाले और लगातार चलाते हुए आटे की तरह बना लें और अलग निकाल लें।
  • अब इसे केक की आइसिंग करने वाले बैग मे डाले और बन्द करे।
  • फिर एक बड़े पैन या कड़ाई में तेल गरम करें।
  • अब आइसिंग बैग के नोसल से बड़े बड़े लच्छे तेल में डाले और फ्राई करें।
  • अब चीनी और दालचीनी को एक प्लेट में मिक्स कर लें।
  • अब सुनहरा होने के बाद तेल से निकाल लें और चीनी और दालचीनी में लपेटे।
  • डार्क चॉकलेट, स्वीट चॉकलेट ,वाइट चॉकलेट या कैरेमल सॉस के साथ कॉफी के साथ गरमा गरम परोसें।
  • मैंने कैरेमल सॉस का प्रयोग किया हैं।