वेजिटेबल नगेट्स

Copy Icon
Twitter Icon
वेजिटेबल नगेट्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 3 बड़े उबलेआलू


  • 2 गाजर


  • 1 कप मटर


  • 1 कप पत्तागोभी


  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर


  • 1/2 छोटा चमच्च गरम मसाला


  • 3/4 चमच्च हल्दी


  • 1 बड़ा चमच्च बारीक कटा हरा धनिया


  • 1/2 कप मैदा या कॉर्नफ्लोर


  • 1 कप ब्रेड का चूरा


  • 2 छोटे चमच्च नमक


  • 1 कप पानी


  • 250 मिली तेल

Directions

  • उबले आलू को ठंडा करके एक बड़े बर्तन में ले और मसल लें
  • अब गाजर ओर पत्तागोभी को काट ले।
  • अब मटर, गाजर ओर पत्तागोभी को गरम पानी मे 3 मिनट उबाले ओर फिर छानकर अच्छे से पूरा पानी निकाल ले।
  • सब्जियों में बिल्कुल पानी नहीं रहे अब इन सब्जियों को बारीक काट ले
  • अब उबले आलू में सब्जियां, लाल मिर्च, नमक, हल्दी, धनिया पत्ती, गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाये ओर मनचाहा आकार दे।
  • मैने डाइस का आकर दिया।
  • अब मैदा ओर पानी मिलाकर पतला घोल बनाये ओर एक तरफ एक प्लेट में ब्रेड का चूरा फैला ले।
  • एक कढ़ाई में तेल भी गर्म करने रखे।
  • अब नगेट्स को घोल में डुबोकर। ब्रेड के चूरे में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें।
  • सजाये ओर सॉस के साथ परोसें।