चिली पनीर पोटैटो

Copy Icon
Twitter Icon
चिली पनीर पोटैटो

Description

Cooking Time

Preparation Time :8 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 18 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 100ग्राम पनीर


  • 1 आलू मिडियम आकार का


  • 1 शिमला मिर्च मिडियम आकार का


  • 2हरी मिर्च


  • 1 प्याज मिडियम आकार का


  • 1-2 टेबल स्पून काजू टुकड़े


  • 1छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर


  • 1टेबल स्पून स्पून चिली साँस


  • 1/4कप मैदा


  • 1टेबल स्पून कॉर्नफ्लार


  • 1/2 छोटा चम्मच नमक (स्पून अनुसार)


  • 1टेबल स्पून तेल चिली पनीर पोटैटो बनाने के लिए


  • 1 कप तेल तलने के लिए


  • 6-7 कड़ी पत्ता

Directions

  • आलू को छील कर लम्बी लम्बी काट ले और साथ ही मे पनीर हरी मिर्च शिमला मिर्च प्याज को लम्बा लम्बा काट ले।
  • मैदा और कॉर्नफ्लार नमक और 1/2छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर को मिक्स करे और उसमे पनीर और आलू के टुकडो को अच्छी तरह से कोट करे ले
  • कडाही में तेल गर्म करें और उसमे आलू और पनीर के टुकड़े को डाल कर तले।
  • गोल्डन होने तक तले और फिर टिशू पेपर पर निकाल ले।
  • अब कडाही में 1 टेबल स्पून तेल गर्म करें और लम्बी लम्बी कटी हुई प्याज ,काजू, हरी मिर्च,करी पत्ता ,और शिमला मिर्च डाले और 1मिनट तेज़ आंच पर भूने।
  • अब तले हुए पनीर ,आलू के टुकड़े चिली साँस काली मिर्च और नमक डाले अच्छा तरह से मिक्स करे ।1- 2मिनट पकाए और गरम गरम सर्व करे। चिली पनीर पोटैटो।