स्टीम मेथी मुठिया

Copy Icon
Twitter Icon
स्टीम मेथी मुठिया

Description

Cooking Time

Preparation Time :25 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 cups गेहूं का आटा


  • 1 cups बेसन


  • 1/2 cups ताजी कटी मेथी


  • 2-3 tbsp स्पून हरी धनिया कटी हुई


  • 1/4 tsp यानमक स्वादानुसार


  • 1 tsp आॅयल


  • 1 tsp अदरक का पेस्ट


  • 1/2 tsp मिर्च पाउडर


  • 1/2 tsp चाट मसाला


  • 2 tbsp दही


  • 1/4 tsp हींग


  • 1/4 tsp जीरा

Directions

  • मेथी को धोकर बारीक काट ले।
  • अब बाउल ले उसमे आटा , बेसन , नमक , मिर्च , अदरक का पेस्ट , चाट मसाला और हींग डाले।
  • कटी मेथी डाले और तेल डाले।
  • कटी मेथी और कटी हरी धनिया डाले औल अच्छे से मिक्स करें , और जरूरतनुसार पानी डाले और डोह बनाकर 10 मिनट तक ढक कर रख दे।
  • आटे के छोटे -छोटे रोल बना ले।
  • अब स्टीमर मे पका लें , या कोई भगोने के ऊपर जाली रखे और जाली को चिकना कर कर ले जब भाप निकलने लगे तो मुठिया रख दे और ढक कर पका ले।
  • जब भाप मे पक जाये तो प्लेट मे निकाल ले और कट कर ले।
  • अब कडाही मे ऑयल गर्म करे , जीरा डाले , थोङी मिर्च पाउडर डाले और कटी मेथी मुठिया डाले और चलाये।
  • तैयार है मेथी मुठिया इसे चाय के साथ चटनी के साथ सर्व करे