इन्सटेंट जलेबी

Copy Icon
Twitter Icon
इन्सटेंट जलेबी

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 cups मैदा


  • 1 cups पानी


  • 3 tbsp दही


  • 1 1/2 cups चीनी


  • 1/2 tsp इलायची पाउडर


  • 1/4 tsp ओरेंज कलर

Directions

  • 1-1/2 कप चीनी मे 1 कप 2 टेबलस्पून पानी डाल कर चाशनी बना ले
  • चाशनी मे 1 टीस्पून लेमन जूस मिला ले, ताकि क्रिस्टल न बने
  • जब 1 तार की चाशनी बन जाये तो थोङी केसर पानी मे झोल कर मिला दे
  • चाशनी को साइड मे रख दे
  • अब बैटर बना ले
  • एक बाउल मे 1 कप मैदा ले, और 3 टेबल स्पून दही मिला ले
  • थोङा - थोङा पानी डाल कर स्मूथ बैटर बना ले
  • अब बैटर मे 1/4 टीस्पून ओरेंन्ज कलर मिला ले ।
  • अब 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर मिलाये
  • अब बैटर मे 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर मिलाकर अच्छे से मिला ले
  • अब कङाही मे ऑयल डाले
  • अब बौटल से गोल गोल करते हुए जलेबी का शेप देकर कङाही मे डाल दे और सेंक ले
  • जलेबी को पलट कर भी सेंक ले , कुरकुरी होने तक
  • जलेबी को चाशनी मे डुबो दे और थोङी देर चाशनी मे रहने दे , ताकि चाशनी जलेबी के अन्दर तक जाये
  • प्लेट मे निकाल कर कटे काजू डाल कर सर्व करे ।