कॉइन पराठा

Copy Icon
Twitter Icon
कॉइन पराठा

Description

Cooking Time

Preparation Time :5 Min

Cook Time : 5 Min

Total Time : 10 Min

Ingredients

Serves : 2
  • 1 कप गेहू का आटा


  • 1 चम्मच कसूरी मेथी


  • 4 आलू उबले हुए


  • 3 चम्मच रिफाइंड तेल


  • नमक 1 चम्मच


  • अजवाइन 1/8 चम्मच


  • पानी 1/2 कप


  • 1 प्याज़ बारीक़ कटा


  • 1 गाजर कसी हुई


  • 1/2 चम्मच गरममसाला


  • 1/4 चम्मच अमचुर पाउडर


  • 1/4 चम्मच लाल मिर्चपाउडर

Directions

  • आटे में 1/2 चम्मच नमक,अजवाइन, कसूरी मेथी,1 चम्मच तेल और पानी मिलाकर नर्म आटा गूथें
  • आलू छिल कर मसल लें
  • कड़ाही में 1 चम्मच तेल गर्म करके प्याज़ गुलाबी होने तक भूनें
  • मसले हुए आलू,गाजर,नमक,गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और अमचुर पाउडर मिलाएं
  • थोड़ा सा पानी मिलाकर गैस बंद कर दें
  • आटे की 3 बड़ी गोली करके बड़ी और पतली रोटी बेलें
  • आलू का मसाला फैलाकर रोल करें
  • चाकू से कॉइन के आकार में काटकर हथेली से हल्का दबाएं
  • गर्म तवे पर तेल लगा कर दोनों तरफ से सेकें
  • बच्चों को लंचबॉक्स में सॉस के साथ दें