Chicken biryani

Copy Icon
Twitter Icon
Chicken biryani

Description

Cooking Time

Preparation Time :20 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1/2 kgs बासमती राइस


  • 1 nos १ बोतल केवड़ा जल या गुलाब जल


  • 1 nos १ पैकेट नारंगि रंग(फ़ूड कलर)


  • 2 tsp नमक


  • 2 tsp गर्म मसाला


  • 1 tsp काली मिर्च पाउडर बिरियानी मसाला


  • 4 tbsp घी


  • 1 nos १ छोटा बोतल बिरियानि में डालने के लिए मीठा अतर


  • 2 tbsp दूध

Directions

  • पहले बासमती राइस को २ घंटे पहले भिगो कर रख दे। इसमें गरम मसाला को मिलाएं उबलते हुए पानी में इलायची, दालचीनी, नमक को मिलाकर उबाले और थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल भी मिलाये। अब इसने भीगे हुए चावल को डालकर उबालें। चावल जब पक जाए तो इसे निकाल कर पंखे के नीचे रख दे। जब चावल हल्का सा ठंडा हो जाए तो उसमें बिरयानी के सारे सामग्री को मिलाएं। एक कटोरी में उसमें गुलाब जल सेन्ट और नारंगी कलर को एक साथ मिलाएं। चावल ले उसमें कलर किए हुए पानी को डाली और गरम मसाला, नमक, बिरयानी मसाला,काली मिर्च,घी सबको अछे से मिलाये। अब एक गमला ले जिसमें बिरयानी को दम लगाना होगा। गमले में पहली घी डाले और पूरे गमले में लगा दे,फिर चावल को डाले फिर आलू को रखें फिर चिकन रखे फिर चावल को डाल के ढकन से बंद कर दे। अब गैस जलाये उसके उपाय तवे को रखे,फिर उसके ऊपर गमले को रखे और धीमी आंच पर पकने दे। १० मिनट पकाने के बाद इसे किसी भी ग्रेवी के साथ परोसे