ओट्स इडली

Copy Icon
Twitter Icon
ओट्स इडली

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 30 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1 /2 कटोरी ओट्स का आटा


  • 1/4 कटोरी सूजी 1/4 कटोरी मूँग दाल आटा


  • 1/4 कटोरी दही


  • 1 चम्मच हरी मिर्च अदरक का पेस्ट


  • 1/2 धनियाँ पाउडर


  • 1/2 लाल मिर्च पाउडर


  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर


  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा


  • 1/2 चम्मच नमक /नमक स्वादानुसार


  • 1 कप पानी /पानी जरूरत के हिसाब से

Directions

  • सबसे पहले एक बडे बर्तन में ओट्स आटा, सूजी और बेसन डाल लें, फिर सभी मसाले मिला लें।
  • अब दही डाल कर मिलाएं, फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए बेटर इडली जैसा बनायें, बेटर में गांठ नही पढनी चाहिए।
  • अब बेटर को पाँच मिनट तक एक ही दिशा में फैंटे, फिर बेटर को 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
  • अब गैस पर इडली बनाने वाले बर्तन में एक गिलास पानी गरम करने के लिए रख दें।
  • इडली स्टैण्ड को तेल से ग्रीस कर लें, फिर बेटर में बेकिंग सोडा डाल कर मिलाएं।
  • इडली स्टैण्ड मे बेटर को भर दें, फिर स्टैंड को गरम पानी वाले बर्तन में रख कर ढक्कन लगा कर मीडियम आँच पर 20 मिनट तक पकाएं।
  • अब ढक्कन खोलकर टूथपिक से देखें, यदि बेटर टूथपिक पर चिपके नही तो इडली पक चुकी हैं।
  • अब इडली को स्टैण्ड मे से निकाल लें,ओट्स इडली बन कर तैयार हैं, चटनी के साथ परोसें।