मिक्स्ड वेजिटेबल पुलाव

Copy Icon
Twitter Icon
 मिक्स्ड वेजिटेबल पुलाव

Description

Cooking Time

Preparation Time :30 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 55 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 कटोरी बासमती चावल


  • 1 कप सोयाबीन


  • 4 तेजपत्ते


  • 5 लौंग


  • 2 छोटी इलायची


  • 4 प्याज़


  • 1 पाव परवल


  • 100 ग्राम लोबिया


  • 1 टेबल स्पून घी


  • 2 टीस्पून घी


  • 1 टीस्पून नमक

Directions

  • बासमती चावल को धोकर आधे घंटे के लिए पानी मे भिगो दें।
  • पानी मे नमक डाल कर सोयाबीन को उबाले और छान कर अच्छे से निचोड़ लें।
  • फ्राइंग पैन में 2 टीस्पून घी गरम करके सोयाबीन डाले और गुलाबी होने तक भून लें।
  • लौंग और इलायची को दरदरा कूट ले।
  • प्याज़ को छोड़कर सभी सब्जियो को बारीक काट ले और प्याज़ को लच्छो में काट ले।
  • प्रेशर कुकर में 1 टेबल स्पून घी गरम करे ।
  • तेजपत्ते और लौंग इलायची को डाल कर 1 मिनट भूनें।
  • प्याज़ डाले और गुलाबी होने तक भूने।
  • प्याज़ गुलाबी हो जाने पर सभी सब्जियॉ डाल कर 5 मिनट भून लें।
  • भीगे हुए चावल सोयाबीन और नमक डाल कर मिलाये और 10 मिनट धीमी आंच पर भून लें।
  • 2 कटोरी पानी डालें और ढक्कन बन्द करके 1 सीटी लगाए। मिक्स्ड वेजीटेबल पुलाव तैयार है।