कचोरी ( Twits For Kids)

Copy Icon
Twitter Icon
कचोरी ( Twits For Kids)

Description

Cooking Time

Preparation Time :4 Hr 0 Min

Cook Time : 45 Min

Total Time : 4 Hr 45 Min

Ingredients

Serves : 4
  • मैदा २ कप


  • नमक स्वाद सें


  • तेल २ चम्मच


  • हरी मिर्च 7


  • मूग दाळ दीड कप


  • हल्दी १/4 चम्मच


  • गरम मसाला १ चम्मच


  • तेल तलने के लिए


  • सोप १ चम्मच


  • जिरा पावडर १ चम्मच


  • आद्रक लसण पेस्ट १ चम्मच


  • हरा धनींया

Directions

  • मूंग दाल 4 घंटे के लिए भिगों कर रखें
  • चार घंटे बाद दाल में सब पाणी निकाल लें
  • मिक्सी में ( सूजी जैसा ) पिस लें
  • मैदा, तेल ,नमक एक करे और पुरी की तरह आटा गुंथ लें
  • कढ़ाई में तेल डाल लें
  • गरम होने पर हिंग , आद्रक लसण पेस्ट, हरी मिर्च की पेस्ट डाल कर भुंन लें
  • अब दाल, सोप और जिरा पावडर, नमक डालकर मिक्स कर लें
  • ढ़क कर 5 मि मध्यम आच पर रख दें
  • इस में गरम मसाला और धनींया डाल लें
  • आटा फिर एक बार २ मि तक गुथं लें
  • आटे की छोटी लोई ले कर पुरी बेल ले
  • फिर चारों और से फोल्ड कर कें इसे चौकोन आकार दे
  • फिर एक बार पुरी बेल लें, इस में मुंग दाल का मिश्रण भरकर कचोरी आकार दे
  • कढ़ाई में तेल गरम करे , तेल गरम होने पर धिमी आच पर कचोरी तले