इंस्टेंट सूजी फिंगर्स

Copy Icon
Twitter Icon
इंस्टेंट सूजी फिंगर्स

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 12 Min

Total Time : 27 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 1/2 कप सूजी


  • 4 उबले आलू


  • 1/4"कप कटी हुई हरी धनिया


  • 2-3 कटी हरी मिर्च


  • 1/2 टीसपून अमचूर पाउडर


  • 1/4 टी स्पून मिर्च पाउडर ( आपशनल)


  • 1/2 टी स्पून चाट मसाला


  • 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर


  • 1/2 टी स्पून या नमक सवादनुसार

Directions

  • पैन मे 1/2 कप पानी गरम करने रखे 1 टीसपून आयल मिलाकर।
  • सूजी मिक्स करे और चलाये सूजी के पानी सोखने तक और नरम होने तक चलाये।
  • उबले आलू मैश कर ले और उसमे सूजी मिलायें।
  • नमक , काली मिर्च पाउडर , कटी हरी मिर्च डाले, कटी हरी धनिया डाले और मिक्स करे और अमचूर पाउडर, चाट मसाला डाले और मिलाये।
  • कङाही मे तेल गर्म करने रखे।
  • हाथो को चिकना करे और छोटे बाल्स लेकर उसको लम्बाई का शेप दे।
  • गरम तेल मे गोल्डन ब्राउन होने तक और क्रिस्पी होने तक तल ले।
  • साँस या चटनी के साथ सर्व करे ं