बैंगन मसाला

Copy Icon
Twitter Icon
बैंगन मसाला

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 40 Min

Ingredients

Serves : 04
  • 250-300ग्राम बैंगन( 2-3इंच के टुकड़ो मे कटे हुऐ )


  • 2 1 टेबल स्पून तेल


  • 1कप टमाटर की प्यूरी


  • 1टीस्पून ताजा पिसा हुआ लहसुन


  • 1-2हरी मिर्च बीच से कटी हुई (स्लिट की हुई )


  • 1/2टी स्पून लाल मिर्च पाउडर


  • 1टीस्पून धनिया पाउडर


  • 1टी स्पून गर्म मसाला


  • 1/2टी स्पून हल्दी पाउडर


  • 1/2कप पानी


  • 1-2टेबलस्पून हरा धनिया बारीक कटा

Directions

  • कड़ाही मे तेल गर्म करे और कटे हुऐ बैंगन तेल में डाले
  • एक चुटकी नमक छिड़ककर बैंगन को ढककर मध्यम ऑच पर पकाऐ
  • बैंगन आधा पक जाऐ तब ढक्कन हटाकर और थोड़ी देर पकाले
  • बैंगन को अब कड़ाही से निकालकर अलग रख ले
  • अब उसी कड़ाही मे 1चम्मच तेल गर्म करे
  • पिसा हुआ लहसुन डालकर और कटी हुई मिर्च डालकर 1मिनट भून लें
  • अब टमाटर की प्यूरी,हल्दी ,धनिया पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,गर्म मसाला और नमक डालकर 4-5मिनट पकाऐ
  • मसाले और टमाटर अच्छे से पक जाने पर 1/2कप पानी मिलाकर 2-3मिनट मध्यम ऑच पर पकाऐ
  • मसाले मे एक उबाल आने दें ,फिर भुने हुऐ बैंगन डालकर हल्के हाथो से मिलाऐ
  • अब कड़ाही को ढककर धीमी ऑच पर 4-5 मिनट पकाऐ
  • बारीक कटी धनिया पत्ती मिलाकर ऑच बंद कर दे
  • सब्जी तैयार है सर्विंग बाउल मे निकालकर धनिया पत्ती से गार्निश कर पराठो के साथ परोसे