फिश मसाला करी

Copy Icon
Twitter Icon
फिश मसाला करी

Description

Cooking Time

Preparation Time :15 Min

Cook Time : 20 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 किलो मछली


  • 2 चमच्च अदरक लेहसून का पेस्ट


  • 2 चमच्च लाल मिर्च पाउडर


  • 4 माध्यम आकार के प्याज काटे हुए


  • 2 चमच्च जीरा पाउडर


  • 2 चमच्च धनिया पाउडर


  • 1 चमच्च गर्म मसाला पाउडर


  • 1 चमच्च हल्दी पाउडर


  • 2 बड़े चमच्च फिश मसाला


  • 2 चमच्च नमक


  • 2 बड़े चमच्च धनिया पत्ती कते हुए

Directions

  • सबसे पहले फिश को धो कर उसमें हल्दी और नमक मिला कर मैरिनेट करे
  • अब कढ़ाई में तेल गरम कर के उसमे मैरिनेट मछली को फ्राई करे
  • सारे मछली को फ्राई कर के निकाल ले
  • अब उसी कढ़ाई में 1 तेज पता डालें
  • फिर काटे हुए प्याज डालें
  • प्याज जब लाल हो जाये तो उसमें मसाले मिलाये
  • अब टमाटर और नमक मिलाएं
  • सबको अचे से मिला कर तेल अलग होने तक पकाएं
  • जब सब अचे से मिल जाये तो उसमें थोड़ा सा पानी मिलाये और उसे उबलने दे
  • जब पानी उबाल जाये तो उसमें सारे फ्राई किये हुए फिश को डाले और 5 मिंट तक पकने दे