छोले

Copy Icon
Twitter Icon
छोले

Description

Cooking Time

Preparation Time :2 Hr 0 Min

Cook Time : 30 Min

Total Time : 2 Hr 30 Min

Ingredients

Serves : 4
  • काबुली चना 2 कप


  • आलू 2


  • नमक 1, 1/2 चम्मच


  • 2प्याज की प्यूरी


  • 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट


  • 3 टमाटर की प्यूरी


  • 2 तेज पत्ता


  • 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा


  • 2 बड़ी इलायची


  • 1 चम्मच खड़ा धनिया


  • 1,1/2 चम्मच जीरा


  • 1 चम्मच राई


  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर


  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर


  • 1 चम्मच धनिया पाउडर


  • 1 चम्मच एवरेस्ट छोले मसाला


  • तेल 2 चम्मच


  • 1/2 कप बारीक कटी धनिया पत्ती


  • कस्तुरी मेथी 1 चम्मच

Directions

  • चना को कुकर मे डाले 2 आलू और नमक डाल कर 5 सिटी आने तक उबाल ले
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें और जीरा राई का तड़का लगाए, इसमें खड़ी इलायची, दालचीनी और तेज पत्ता डाले
  • प्याज मे जीरा,खड़ा धनिया डाल कर पीस ले और कढ़ाई मे डाल दें
  • तेल ऊपर आने तक फ्राई करें और अदरक लहसुन का पेस्ट डाले
  • मिक्स कर टमाटर की प्यूरी डाल दें
  • अच्छी तरह से मिक्स करे जब पक जाए तब मसालों को 1 कप पानी मे घोल कर इसमें डाले
  • तेल छोड़ने तक पका ले
  • इसमें छोले और मैश आलू को डाल कर मध्यम आँच मे पका ले
  • ऊपर से पानी डाले और गाढ़ा होने तक पका ले
  • पक जाने पर धनिया पत्ती डाल दें और कस्तुरी मेथी और एवरेस्ट चना मसाला डाले और गरम गरम सर्व करे