रसाज

Copy Icon
Twitter Icon
रसाज

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 10 Min

Total Time : 20 Min

Ingredients

Serves : 2
  • सामग्री


  • 1 cup बेसन


  • One tजीरा


  • one tजिंजर र्गलिग पेस्ट


  • one t लाल मिर्च पावडर


  • बारिक कटी हरी धनिया


  • नमक स्वादानुसार


  • तेल आवश्यक अनुसार


  • 1/2 litre पानी

Directions

  • #banane ka tarika# एक बाउल ले उसमें बेसन सारे मसाले जीरा अदरक लहसुन का पेस्ट हरी धनिया नमक मिर्च डालेंगे और एकसा करेंगे । आप उसमें पानी ऐड करते हुए पतला गोल्ड रेडी कर लेंगे अब घोल को कढाहीं मे डालकर धीमी लौ पर जब तक पाये गे जबतक घोल थाली मे जमने के लिए तैयार हो जा सकता है। तैयार घोलघीलगी थाली मे फैलाये और ठंडा होने पर square पीस मे कट करे और चटनी के साथ सर्व करें । note :इसे फ्राई कर कर भी खाया जाता है।